फतेहपुर: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक में एक स्कूल बस टकरा गई। 3 बसों में बिंदकी राजकीय विद्यालय के करीब 240 छात्र और शिक्षक कानपुर के आईटीआई जा रहे थे। कोहरे के कारण एक बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 20 बच्चे और 3 शिक्षक घायल हो गए। घायल छात्रा को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

महाकुंभ के कारण इस रूट पर ट्रैफिक बढ़ा हुआ है। इससे पहले 19 दिसंबर को भी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार के पास हाईवे पर खड़े ट्रक से श्रद्धालुओं की बस टकराई थी, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 11 लोग घायल हुए थे। प्रशासन के आदेश के बावजूद न तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी और न ही पुलिस ने खड़े ट्रकों को हटाने की कार्रवाई की, जिसका नतीजा यह दर्दनाक हादसा हुआ।