Lucknow: कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, कमलापुरम, लखनऊ द्वारा निर्मित होने वाली अवधी भाषा की फीचर फिल्म “छोटकी बहुरिया” से अवधी की उभरती नवोदित अभिनेत्री माधुरी पदार्पण कर एक अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने आ रही हैं जोकि अपने दमदार अभिनय क्षमता से अवधीवुड में तहलका मचाने वाली हैं।
वहीं कमला परिवार के कार्यक्रम निदेशक इरशाद अहमद खान ने बताया कि फिल्म “छोटकी बहुरिया” के लिए नन्द कुमार पाटिल, (पूना), भावना पाटिल, (पूना), रावण राजा उर्फ लंकेश, (शाजापुर), सरोज सिंह, (गंज बासौदा), पवन कुमार महर्षि, (वाराणसी), हरजीत सिंह, (रायबरेली), शालिनी चन्द्रा (लखनऊ), पुष्पा भारती, (अमेठी), सीमा बाजपेई, (सीतापुर) माधुरी, (लखनऊ), राम चरण, (लखनऊ), शिव कुमार सरगम, (बाराबंकी), दिनेश कुमार यादव, (दिल्ली), सुरेश कुमार शर्मा, (लखनऊ) इत्यादि को प्रथम शूटिंग शेड्यूल में उक्त का शूट किया जाएगा। शेष को दूसरे शूटिंग शेड्यूल में बुलाया जाएगा।
प्रथम शूटिंग शेड्यूल में निम्न कलाकारों को कमलापुरम, लखनऊ में 01 अक्टूबर 2023 को दस बजे प्रातः उपस्थिति होना अनिवार्य है, एवं इनकी वापसी 04 अक्टूबर 2023 को होगी। जो भी कलाकर उक्त तिथि में नही आ सकते वो एक सप्ताह में अवश्य ही अवगत करा सकते हैं।