Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में पहली बार भोजपुरी स्टार रवि किशन को अवॉर्ड मिला और इसके लिए उन्हें 34 साल के लंबे वक्त का इंतजार करना. रवि किशन को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल के लिए फिल्मफेयर 2025 में नॉमिनेशन मिला था.
इस कैटेगरी में परेश रावल, पंकज त्रिपाठी, आर माधवन जैसे सितारों को भी नॉमिनेशन मिला था, लेकिन अभिनेता ने बड़े धुरंधरों के जबड़े से इस ट्रॉफी को खींचकर अपने नाम कर लिया है. फिल्मफेयर की ट्रॉफी लेते समय एक्टर भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि कैसे इस मंच तक आने में 34 साल लग गए. इस बीच उन्होंने 750 फिल्मों में काम किया.