दिल्ली : ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इस मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं, इनमें कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस ने मामले में सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय जेई और ए ई को टर्मिनेट कर दिया है । हादसे के बाद निगम की यह अधिकारियों पर पहली बड़ी कार्रवाई है। ओल्ड राजिंदर नगर की घटना में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोगों की गिरफ्तारी पहले हुई था जबकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका का बेटा भी शामिल है।
साथ ही उस काली गाड़ी का ड्राइवर भी है, जो वहां से गुजरी और उसके कारण बिल्डिंग का गेट टूट गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, काले रंग की जो गाड़ी दिख रही थी वो गाड़ी थार नहीं फोर्स गुरखा गाड़ी थी। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है।