शाहाबाद/हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नर्मदा स्थल पर एक व्यक्ति को धर्म के नाम पर ठगी करने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया। युवक के पास से पूर्णागिरि माता समिति के नाम से रसीद बुकें बरामद हुई।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शुभम जोशी पुत्र रामविलास जोशी पिछले काफी दिनों से पूर्णागिरि जनकल्याण सेवा समिति टनकपुर के नाम से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चंदा वसूल कर रसीदें काट रहा था और उस पैसे से दारू पीकर ऐश कर रहा था। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुभम जोशी को नर्मदा स्थल पर आते जाते धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से चंदा मांगते हुए देखा तो उसे पकड़ लिया और उससे जानकारी चाहिए। तो वह समिति के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे सका।
विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री अरुण गुप्ता अपने साथियों के साथ शुभम जोशी को पकड़कर कोतवाली लाए और पुलिस को यह एक प्रार्थना पत्र देकर धर्म के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ कार्यवाही की है।
आपको बताते चलें कि उक्त युवक अपने कई साथियों के साथ विभिन्न धार्मिक ट्रस्टों की रसीदें छुपाकर वर्षों से चंदा वसूली का कार्य करता चला रहा है, और वसूले गए पैसे से शराब पीकर मोहल्ले में गाली गलौज करना और उपद्रव मचाना उक्त आरोपी का शगल रहा है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर