Hardoi News: शाहाबाद डिवीजन में एसडीओ रूम में बैठकर लाइनमैन विपिन कुमार कर रहे बिल वसूली का काम जबकि लाइनमैन का काम फील्ड का है, लेकिन अधिकारियों को मोटा पैसा वसूलकर विपिन के द्वारा दिया जाता है। चाहे चेकिंग हो चाहे बिल वसूली हो या बिल संशोधन का काम हो यह सब काम विपिन कुमार से ही कराए जाते हैं। जे ई संतोष निषाद व एसडीओ के सारे काम विपिन ही देखते हैं क्योंकि इनको शाहाबाद में वसूली का काफी अच्छा तजुर्बा हो चुका है।
आपको बताते चले बिल जमा करने का काउंटर अलग होते हुए भी एसडीओ के कमरे में बिल जमा किये जा रहे हैं। जहां पर उपभोक्ता तेज धूप में खड़ा होकर बिल जमा करता है ना तो वहां पर कोई टीन शेड है ना ही कोई जमा करने की सही व्यवस्था अगर कोई उपभोक्ता धूप में परेशान होकर बीमार हो जाता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
जबकि पुराना बिल जहां पर जमा होता था वहां पर टीन शेड व्यवस्था सब कुछ सही था लेकिन पुराने सिस्टम को सही ना करा कर एसडीओ ने अपने संरक्षण में विपिन को बिल जमा करने का चार्ज दे रखा है जो की लाइनमैन है। क्योंकि वहां पर बिल जमा करने में लोगों से अतिरिक्त पैसे लेकर उनको राहत पहुंचाने का काम नही हो पा रहा था इसलिए बिल संशोधन व बिल जमा करने का काम एसडीओ ने अपने कमरे में शुरू करा दिया। इसके अलावा एसडीओ ने अपने संरक्षण में मोहम्मद अनवर को दलाली के लिए रखा है जो दिन भर कार्यालय में दलाली का काम देखते हैं इस तरह से विद्युत विभाग में लूट-घासोट का काम तेजी से चल रहा है।
इससे पूर्व भी जे ई द्वारा की गई वसूली की घटना को समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था पंत उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया इन कर्मचारियों का कहना है कि उच्च अधिकारी संज्ञान क्यों लेंगे जब पैसा में उन लोगों तक पहुंचा देता हूं अब देखना है जिला अधिकारी विद्युत विभाग पर क्या कार्रवाई करेंगे या नहीं।