शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक पर किशोरी से छेड़छाड़ करने और मना करने पर जातिसूचक गालियां देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ और एससी-एसटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी के पिता ने बताया उसकी बेटी एक इंटर कॉलेज की छात्रा है प्रतिदिन साइकिल से स्कूल जाती है। पिछले दो वर्ष से रास्ते में पड़ने वाले मोहल्ले मलकापुर का युवक तारिक खां पुत्र शद्दू उससे छेड़छाड़ करता है।
बकौल पीड़ित पिता आठ दिन पूर्व युवक ने अकेला पाकर उसकी पुत्री को जबरदस्ती मोबाइल दे दिया और बात करने के लिए कहा, बात न करने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण वह युवक से बात भी करने लगी। बाद में युवक उसकी पुत्री से अश्लील बातें करने लगा, तो उसकी पुत्री ने रोते हुए घर पर सारी घटना बताई।
पीड़ित पिता ने जब शिकायत की तो युवक ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया किशोरी के पिता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर