लखनऊ: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा करीब एक करोड़ रुपए का सोना पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि दुबई से आए 2 यात्रियों के पास एक करोड़ से अधिक का सोना बरामद हुआ है। यह सोना चोर ट्रॉली बैग के हैंडल में छुपाकर लाया गया है। कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, इंडिया में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकाक से लाया जा रहा है। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर ज्यादातर सोना म्यांमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से लेकर आ रहे हैं। यह सोना यूपी से होकर दूसरे राज्यों तक जाता है। पिछले 20 दिन के अंदर एयरपोर्ट पर अभी तक करीब 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना पकड़ा गया है।
इसके अलावा एक करोड़ रुपए से ज्यादा की सिगरेट की तस्करी पकड़ी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सोना और विदेशी सिगरेट की तस्करी का नया गढ़ लखनऊ एयरपोर्ट बन चुका है। कस्टम विभाग और इंटेलिजेंस टीम को अक्सर तस्करी के खिलाफ कामयाबी मिल रही है।