Hardoi News: मणिपुर में महिला के साथ हुई दरिंदगी को लेकर हरदोई में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई के तमाम पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जनों ने शुक्रवार शाम को तिकोनिया पार्क पुलिस लाइन के सामने गांधी जी की प्रतिमा के समीप मोमबत्ती जलाकर मणिपुर में घटित अमानवीय घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सिनेमा चौराहे पर अलग-अलग समुदाय के युवाओं ने मणिपुर पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज कराया।
जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि मणिपुर सरकार मे हो रही हिंसा काफी निंदनीय है, हम सब इसका कड़ा विरोध करते हैं। खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तुषार दीक्षित ने कहा कि मणिपुर पिछले कुछ महीनों से लगातार जल रहा है। जिस पर केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का एक्शन अभी तक नहीं लिया गया है। वहां के CM कह रहे है कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, काफी समय से हो रही हैं।
मणिपुर CM को हटाने की मांग
सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत विशाल ने मणिपुर में सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह आशीष पाल,आशुतोष गुप्ता, देवेन्द्र विक्रम सिंह,अमीर अहमद सिद्धकी,आशा गौतम, सबीना, रिजवाना, नीतू सिंह, आरिफ, तश्लीम, अनीस सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।