शाहाबाद/हरदोई: पुरानी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक युवक पर बांका से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीपुर निवासी साहिल पुत्र जाबिर अपने दरवाजे पर बैठा था। उसी समय गांव का मोनू, सद्दाम पुत्र गण कल्लू बांका लेकर आए और उसके सिर पर अचानक हमला कर दिया जिससे साहिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लाए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल साहिल को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया है । शाहाबाद कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
शाहाबाद से राम प्रकाश राठौर की रिपोर्ट