उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर आवेदन का आज 20 फरवरी 2024 को आखिरी मौका है। इसमें सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) के 65, सब इंस्पेक्टर (इंटेलिजेंस) के 43, प्लाटून कमांडर के 89 और फायर स्टेशन सेकेड ऑफिसर के 25 पदों पर भर्ती होगी। कैंडिडेट के सिलेक्शन होने पर 44,900 से 1,42,000 तक सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा क्या होगी?
कैंडिडेट की उम्र 21 से 28 साल होनी चाहिए। कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। इसके अलावा कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है। शारीरिक मानक के लिए नोटिफिकेशन देखें। रजिस्ट्रेशन फीस जनरल/OBC/EWS के लिए की है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- सबसे पहले वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर अनाउंसमेंट में जाएं और सब इंस्पेक्टर की भर्ती पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए निर्देशों को पढ़ने के बाद भर ले।
- इसे सबमिट करके सेव कर लें या प्रिंट आउट ले लें।