UIDAI Recruitment 2024: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर 24 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
UIDAI Recruitment 2024: आयु सीमा
जो कोई भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
UIDAI Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (वित्त) होने चाहिए या एसएएस/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 5 वर्ष की सरकारी सेवा में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
UIDAI में चयन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी
- डिप्टी डायरेक्टर: मंथली सैलरी 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार)
- सीनियर अकाउंट ऑफिसर: मंथली सैलरी 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10, 7वें वेतन आयोग के अनुसार)
- यहां देखें नोटिफिकेशन
इच्छुक उम्मीदवार यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ निदेशक (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई),
क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक,
स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स, मातृवनम के पास,
अमीरपेट, हैदराबाद-500038 पते पर भेजना होगा।