अगर FASTag नहीं, तो टेंशन नहीं! सरकार ने टोल टैक्स पर दी बड़ी राहत, यूपीआई से पेमेंट करेंगे तो नहीं देना पड़ेगा डबल चार्ज। यह नया नियम उन नॉन-FASTag यूज़र्स के लिए आर्थिक राहत लेकर आया है जो UPI से पेमेंट करेंगे. उदाहरण के लिए, अगर टोल की सामान्य फीस 100 रुपये है, तो अब दोगुने शुल्क (200 रुपये) की जगह सिर्फ 125 रुपये (1.25 गुना) ही चुकाने होंगे.
15 नवंबर 2025 से यह नया नियम लागू हो जाएगा, जिसके बाद दुगने चार्ज की जगह 1.25 गुना टोल शुल्क ही चुकाना होगा. इस अहम फैसले का मकसद टोल कलेक्शन के दौरान होने वाले कैश लीकेज को रोकना और साथ ही FASTag के इस्तेमाल को बढ़ावा देना भी है.