बुलंदशहर: नेशनल हाईवे 34 पर भैंसरोली कट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। खुर्जा से गाजियाबाद जा रही रोडवेज बस को ट्रांसफार्मर से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक टेंपो ने भी बस को टक्कर मार दी। हादसे में खुर्जा देहात के गांव धरपा निवासी राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।