Punjabi Singer Rajvir Jawanda Passes Away: फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. 27 सितंबर, 2025 को हिमाचल में बाइक चलाते समय उनका एक्सीडेंट हो गया था, जब वे बद्दी से शिमला जा रहे थे. हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आईं. करीब 11 दिन तक डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन 8 अक्टूबर 2025 को उन्होंने दम तोड़ दिया.
उनकी मौत की खबर से पंजाब ही नहीं, पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई. 35 साल के राजवीर जवंदा को ट्रैवलिंग और बाइक चलाने का बहुत शौक था. लेकिन यही शौक उनकी मौत की वजह बन गया. एक्सीडेंट के बाद उनकी हालत लगातार नाजुक बनी रही. कई सिंगर्स और राजनीतिक हस्तियां अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचीं. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी उनका हालचाल लिया था. राजवीर ने छोटी उम्र में ही बड़ी पहचान बना ली थी. उनके दो बच्चे हैं. राजवीर को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में गाने ‘काली जवांदे’ से जबरदस्त पहचान मिली थी.