होली के अवसर पर 13 और 14 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरा मेडिकल कर्मियों को अवकाश नहीं मिलेगा। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इमरजेंसी वार्डों में डॉक्टरों की तैनाती का रोस्टर तैयार कर लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक के अनुसार, होली के दिन सभी कर्मचारियों को अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात रहना अनिवार्य होगा। विभाग ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखते हुए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।