UP News: उत्तर प्रदेश में झांसी, लखनऊ, और जालौन में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, मुरादाबाद में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश जारी है। बारिश के चलते मुरादाबाद की सड़कों पर पानी भर गया। वहीं झांसी में भी कई कॉलोनियों में पानी भर गया, इससे सड़कें तालाब बन गई और बारिश का पानी घरों में घुस गया। मुरादाबाद में सिविल लाइंस एरिया में रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर और आशियाना कॉलोनी में भी जलभराव जैसे हालात हो गए हैं।
मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी यूपी के 20 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यही नहीं, पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है, कि निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर है। इसके उत्तरी मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और 4 अगस्त की शाम तक कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल सकता है। मानसून ट्रफ अब फिरोजपुर, कैथल, दिल्ली, हाथरस, प्रयागराज के ऊपर से गुजर रही है। इसके चलते यूपी में बारिश की संभावना 11 अगस्त तक बढ़ गई है।
UP के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पश्चिमी यूपी के जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और कुशीनगर शामिल हैं।
UP के इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज्र फतेहपुर में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।