चित्रकूट, चित्रकूट जेल से रिहा हुई मुख्तार अंसारी की बहू निखत बानो (Nikhat Bano)। मुख्तार अंसारी की बहू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) से ज़मानत मिलने के बाद रिहा हुई हैं। सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी है। निख़त के 1 साल के बच्चे को देखते हुए निखत को जमानत मिली। पति से गैरकानूनी मुलाकात के मामले में गिरफ्तार की गई थी निखत बानो। चित्रकूट के रगौली कारागार में बंद थी निखत बानो।
निखत बानो (Nikhat Bano) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गुरुवार की शाम चित्रकूट की जेल से बाहर आई, जहां उसका परिवार पहले से ही उसे घर ले जाने के लिए आया था। परिवार के साथ निखत बानो का बेटा भी मौजूद था, जिसे देखते ही निखत ने उसे गले से लगा लिया। निखत बानो को पति से गैरकानूनी मुलाकात के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त उनके पास से कुछ विदेश मुद्रा और मोबाइल फोन भी मिले थे।
रिपोर्ट- सईद अहमद