हरदोई : बिलग्राम तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव चिरंजूपुरवा का भाजपा विधायक आशीष सिंह ‘आशू’, व जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने एनडीआरएफ की मोटरबोट से जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि जिनके मकान जलभराव से क्षतिग्रस्त हुए हैं । उन्हें सुरक्षित स्थलों पर शरण दिलाई जाएगी, और किसी को भी किसी तरह की दिक़्क़त नहीं होने दी जाएगी।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जब तक बाढ़ की समस्या बनी हुई है। सभी प्रभावित परिवार निर्धारित राहत स्थलों पर रहें ,जहाँ उन्हें भोजन, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिन परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नया मकान उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने मौके पर भोजन वितरण की व्यवस्था की समीक्षा की और एसडीएम को निर्देश दिये। कि सभी बाढ़ चौकियों पर राजस्व कर्मी हर समय ड्यूटी पर तैनात रहें।
तथा प्रत्येक प्रभावित परिवार को तत्काल मदद पहुँचाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। कि पुलिस-प्रशासन हर पल उनके साथ खड़ा है। और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.