नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से एक मामला सामने आया है, जहां MBBS कर रही छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोप के अनुसार, MBBS की पढ़ाई कर रही छात्रा को एक अमनप्रीत नाम के व्यक्ति ने होटल में बुलाया। इसके बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म को जाम दिया। साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा हरियाणा के जींद की रहने वाली है। उसकी उम्र 18 साल है और वह डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, रोहिणी के हॉस्टल में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का आरोप है कि अमनप्रीत जो की 20 साल का है, ने उसे बहाने से 9 सितंबर को आदर्श नगर स्थित होटल एप्पल में बुलाया, जहां पहले उसे नशा दिया गया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वहीं जब वह नशे में थी तक आरोपी ने उसका अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाया। फिर छात्रा की तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का शारीरिक शोषण किया।
वहीं होटल के मालिक का कहना है कि 5 सितंबर को दोनों ने चेकइन रात 11:30 बजे होटल में किया. दोनों 18 साल से भपर थे. दोनों ने रजिस्टर में एंट्री की थी. उस समय उनके हाव-भाव एक दम नॉर्मल थे. साथ ही दोनों के पास कुछ खाने पीने का भी सामान था. सुबह 10:50 दोनों ने चेक आउट कर दिया था. लगभग 15 दिन बाद क्राइम ब्रांच की टीम आई और पूछताछ करने लगी. वहीं होटल के ऑटो डिलीट सिस्टम के कारण 15 दिन पुराना CCTV फूटेज डिलीट हो गया.