Hardoi News: लॉ एंड आर्डर को और बेहतर बनाने साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने शनिवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देते हुए एक सैकड़ा एसआई को इधर से उधर तैनात किया है। जिसमें कई चौकी प्रभारियों को हटाया गया, तो कुछ को वहां की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
एसपी श्री गोस्वामी ने रेलवे चौकी प्रभारी एसआई अनिल कुमार को गौसगंज चौकी प्रभारी बनाया है। जेल चौकी के प्रभारी एसआई प्रमोद कुमार पाल को बेनीगंज भेजा है। कोतवाली शहर में तैनात एसआई रामतेज यादव व बब्बन राम को सण्डीला कोतवाली में तैनात किया है।
मण्डी चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार यादव को पाली कस्बा चौकी, लालपालपुर चौकी प्रभारी मुईन अहमद को पिहानी, कोतवाली शहर में तैनात महिला एसआई रामसुखारी को जनसूचना सेल, महिला एसआई रज़िया परवीन को सण्डीला, कोतवाली देहात में तैनात एसआई जितेंद्र कुमार सिंह को अतरौली, विजय कुमार सिंह को कासिमपुर,रामपलट राव को और किरन पाल सिंह को कोतवाली देहात से कासिमपुर भेजा गया है।
एसआई कुंवर पाल सिंह यादव को कोतवाली देहात से पचदेवरा, महिला एसआई शिवानी सिंह शाहाबाद, बघौली थाने में तैनात एसआई रणजीत बहादुर को लोनार,बघौली में तैनात एसआई रूपचन्द्र प्रसाद को अरवल, कछौना कोतवाली में तैनात एसआई संतोष प्रजापति को कोतवाली देहात, ब्रजेश यादव को कछौना से बेहटा गोकुल, कताई मिल चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय को राघौपुर चौकी प्रभारी, सण्डीला कोतवाली में तैनात एसआई उमाकांत दीक्षित को माधौगंज, अमृतलाल यादव व एसआई शमशाद खां को कोतवाली शहर और सण्डीला कोतवाली में तैनात एसआई मधुसूदन चौबे को कोतवाली देहात भेजा गया है।
अतरौली थाने में तैनात एसआई धनश्याम सिंह को कोतवाली देहात, कासिमपुर थाने में तैनात एसआई मेराज अहमद व को रामखिलावन को पिहानी में तैनात किया गया है। कासिमपुर थाने में तैनात एसआई रामसूरत को लोनार, महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी मंजू लता को कोतवाली शहर, माधौगंज थाने में तैनात एसआई रामकिशोर चंदेल को मझिला, पुलिस लाइन में तैनात एसआई चन्द्र प्रताप सिंह को यूपी-112, पुष्कर वर्मा को हरपालपुर, प्रिंस कुमार को रेलवे गंज चौकी प्रभारी, विजय कुमार को कोथावां चौकी प्रभारी और टड़ियावां थाने में तैनात एसआई सुरेन्द्र नारायण तिवारी को कोतवाली देहात, वहां तैनात एसआई सदाशिव मिश्र को कोतवाली शहर भेजा गया
हरियावां में तैनात एसआई हरिशंकर को पचदेवरा,साण्डी थाने में तैनात एसआई अनंत लाल सरोज को बेनीगंज, साण्डी थाने में तैनात एसआई धर्मेन्द्र चौधरी को मण्डी चौकी प्रभारी, यूपी-112 में तैनात एसआई सतीश कुमार को कोतवाली शहर, महावीर सिंह को हरपालपुर, मल्लावां में तैनात एसआई गोविंद सिंह यादव को कोतवाली शहर, बघौली में तैनात एसआई सुरेश कुमार को पचदेवरा, शाहाबाद में तैनात एसआई बम बहादुर यादव को बेनीगंज भेजा।
न्यायिक सेल में तैनात एसआई सुरेश चन्द्र त्रिपाठी को बिलग्राम, डीसीआरबी में तैनात एसआई अवध किशोर श्रीवास्तव को कछौना,एसआई महेश चन्द्र को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात,प्रमोद कुमार मलिक को हरपालपुर,रामयश केवट को टड़ियावां, न्यायालय सुरक्षा में तैनात एसआई बशीर अहमद मंसूरी को कछौना, यूपी-112 में तैनात एसआई रामकिशोर पाठक टड़ियावां, वहीं तैनात काशीप्रसाद बिलग्राम, गौसगंज चौकी प्रभारी प्रेमसागर को गोपामऊ पुलिस चौकी प्रभारी,कुरसठ चौकी प्रभारी आदित्य मौर्या को जामा मस्जिद चौकी प्रभारी, सुरजीत सिंह को कासिमपुर से हरपालपुर भेजा गया
सरदार गंज चौकी प्रभारी रामलखन अवस्थी को आलमनगर चौकी प्रभारी, राघौपुर चौकी प्रभारी बालेन्द्र कुमार मिश्रा को पिहानी चुंगी चौकी प्रभारी, एसपी के पीआरओ कौशल किशोर यादव को एसएसआई कछौना,सण्डीला बस अड्डा चौकी प्रभारी सय्याद हुसैन खां को हरियावां, वीआईपी/सीसीटीवी सेल में तैनात सुरेन्द्र प्रसाद यादव को पुलिस लाइन रवाना किया है, वहीं डीसीआरबी में तैनात एसआई सुनील कुमार श्रीवास्तव को वीआईपी/सीसीटीवी सेल की ज़िम्मेदारी दी है।
![]() |
एसपी ने एक सैकड़ा एसआई का किया तबादला |
पुलिस लाइन में तैनात एसआई संजय उपाध्याय को बघौली और वहीं तैनात ब्रह्मानंद सिंह को हरियावां भेजा है। साण्डी में तैनात एसआई फ़ख़रुद्दीन को बेहटा गोकुल,जामा मस्जिद चौकी प्रभारी विजय नारायण शुक्ला को कुरसठ चौकी प्रभारी, आंझी चौकी प्रभारी वीर प्रताप सिंह को सण्डीला बस अड्डा चौकी प्रभारी, पाली कस्बा चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह को बिलग्राम, पाली में तैनात एसआई सूरज पाल सिंह को मल्लावां, पचदेवरा में तैनात एसआई उमाशंकर यादव को अतरौली, आलमनगर चौकी प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव को पीआरओ बनाया गया है।
हरियावां में तैनात एसआई शास्वेन्द्र त्रिपाठी को साण्डी, गोपामऊ चौकी प्रभारी मुकुल दुबे को सण्डीला, टड़ियावां में तैनात एसआई कृष्ण गोपाल पाण्डेय को पचदेवरा, संतोष कुमार को अरवल, टड़ियावां थाने में तैनात महिला एसआई हेमलता को रिपोर्टिंग चौकी कासिमपुर की प्रभारी बनाया गया है। पिहानी कोतवाली में तैनात एसआई अनिल कुमार सिंह को जेल पुलिस चौकी का प्रभारी और मोहम्मद अज़ीम खां को कताई मिल चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पिहानी में तैनात एसआई कन्हैया लाल को कोतवाली शहर, मनोज कुमार को सण्डीला, बेनीगंज कोतवाली में तैनात एसआई माबूद रज़ा को हरपालपुर,बेहटा गोकुल में तैनात एसआई रामप्यारे यादव को पाली, कल्याणमल चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को आंझी चौकी प्रभारी, बेनीगंज में तैनात एसआई रमेश कुमार यादव को सवायजपुर, अरविंद कुमार यादव को पिहानी भेजा गया है।
कोथावां चौकी प्रभारी सुरेन्द्र मिश्रा को कासिमपुर, लोनार थाने में तैनात एसआई संतोष कैथल को सरदार गंज चौकी प्रभारी, बेहटा गोकुल में तैनात एसएसआई हरिशंकर वर्मा को साण्डी,अरवल में तैनात एसआई मोहनलाल को कोतवाली देहात, सवायजपुर में तैनात एसआई लालबहादुर सिंह को बेहटा गोकुल, पुलिस लाइन में तैनात एसआई सुरेश चन्द्र को लोनार, दिलीप पाण्डेय व निशेन्द्र कुमार तिवारी को बिलग्राम, अशोक कुमार सिंह को बेहटा गोकुल, कैलाश नारायण यादव को पुलिस चौकी बघौली का प्रभारी बनाया है।
वहीं एसआई राधेश्याम को लालपालपुर चौकी प्रभारी बनाया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात एसआई विनय कुमार तिवारी को हरियावां में तैनात किया गया है। माधौगंज में तैनात एसआई फूल सिंह को कल्याणमल चौकी प्रभारी, रविन्द्र द्विवेदी को हरियावां, हंसराज को महिला सहायता प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी दी गई है। कासिमपुर थाने में तैनात एसआई ब्रजेश कुमार सिंह को हरियावां और भानुप्रताप सिंह को बिलग्राम कोतवाली में तैनात किया गया है।