बेनीगंज/हरदोई_कछौना क्षेत्र के बेरुआ गांव निवासी विद्याधर पुत्र परमेश्वर ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसके घर के बाहर से गंदा पानी बहाने की शिकायत दी है। कछौना थाने में दी गई शिकायत में विद्याधर ने बताया कि उसका घर बेरुआ गांव में प्राचीन शिव मन्दिर के समीप है। पास में रहने वाले पिंटू उर्फ शैलेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह अपनी संपन्नता के चलते गुंडागर्दी करते हुए अपने घर का गंदा पानी मेरे घर के सामने से निकाल रहे हैं जिससे मेरे कच्चे घर की दीवारें कमजोर हो गईं हैं व घर आने जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं सड़क मार्ग की ओर जाने वाले गंदे पानी से मुख्य कछौना_कोथावां सड़क मार्ग पर जल जमाव रहता है जिसमें बाइक सवाल गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही विपक्षियों ने सरकारी हैंड पंप में समर मशीन डालकर स्वयं उपयोग कर रहे हैं जबकि लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उपरोक्त मामले पर कई बार विपक्षियों से मौखिक वार्ता की गई तो उन्होंने मार पिटाई की इसके बाबत पुलिस को शिकायती पत्र दिए गए पर पुलिस ने मामले को चलता कर दिया। विद्याधर ने बताया कि अब पुनः इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
बता दें कि पीड़ित विद्याधर गरीब व्यक्ति है जो एक टूटे-फूटे कच्चे घर में रहकर बच्चों का पालन पोषण करता है। उसने कहा कि दशकों से उच्च अधिकारियों से आवास योजना में लाभान्वित होने का प्रयास कर रहा है पर हर बार अनसुना हो जाने के चलते वह कच्चे घर में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। वहीं विपक्षी आए दिन नाली विवाद को लेकर उसे व उसके परिवार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करते हैं।
रिपोर्ट- पुनीत मिश्रा