हरदोई। जनपद के थाना हरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओदरा तरी में दबंग शराबियों ने इंटरलॉकिंग सड़क को उखाड़कर कर फेंकने ग्रामीणों को आवागमन में हुई दिक्कत, ग्राम प्रधान हरिओम ने हरियावां थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर इंटरलॉकिंग सड़क उखाड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही की मांग।
ओदरा तरी के ग्राम प्रधान हरिओम ने बताया कि गाँव ओदरा के निवासी जयपाल व राहुल, चंद्रिका, पुत्तन लाल ने शराब के नशे में गाली गलौज कर उसके गाँव में करीब 15 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क को उखाड़कर फेंक व क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे सरकारी नुकसान हुआ है। विपक्षी गण दबंग व गुंडा प्रवत्ति के लोग हैं।
रिपोर्ट- सईद अहमद