बरेली: यूपी के बरेली में मांझा फैक्ट्री में भीषण धमाका, फैक्ट्री मालिक समेत 03 लोगों की दर्दनाक मौत। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे हुए विस्फोट में मरने वालों में फैक्ट्री मालिक भी शामिल है.
बरेली पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब पतंग की डोर पर लेप लगाने के लिए सल्फर, पोटाश और कांच को मिलाया जा रहा था. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।