बांदा: बांदा से सवारियां लेकर राजापुर जा रही प्राइवेट बस सामने से आई कार को बचाने में बेकाबू होकर पलटी खाकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, 21 लोग घायल हो गए। बस में 40 यात्री सवार थे। बाबूलाल चौराहा स्थित प्राइवेट बस अड्डे से शनिवार को करीब 11 बजे सवारियां लेकर प्राइवेट बस बबेरू, कमासिन होते हुए राजापुर जाने के लिए निकली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब साढ़े 11 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के हथौरा गांव के पास सामने से आई कार को बचाने में बस चालक ने स्टीयरिंग मोड़ दी। रफ्तार तेज होने से बस तीन पलटी खाकर खाई में गिर गई। इससे बस में चीख-पुकार मच गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर देहात कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार फोर्स के साथ और बांदा से प्रशासनिक अफसर व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्रेन बुलाकर बस को खाई से निकाला गया। घायलों को एबुंलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में चित्रकूट के बनवारीपुर गांव की संतिया (45) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 21 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन यात्री पछौंहा कमासिन निवासी रामनिहोर करवरिया, बबेरू निवासी करिश्मा व ग्योरा मुगली गांव निवासी मन्नी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया। करिश्मा को कानपुर रेफर कर दिया गया। उधर, एडीएम राजेश कुमार, एएसपी शिवराज आदि ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।