बलरामपुर : जनपद में शनिवार से शुरू हुई झमाझम बारिश से जनपद के तमाम ग्रामीण इलाको की बिजली गुल हो गई, जिसमे बलरामपुर, तुलसीपुर, उतरौला, गैसाडी, पचपेड़वा और सहदुल्ला नगर के ग्रामीण इलाके शामिल है। जिसके चलते लोगो को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को चाहे जितना सूचना दो लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है ।विभाग द्वारा लगातार बिजली कटौती की जा रही।
बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण आक्रोश
जिले में बृहस्पतिवार की रात से भारी बारिश होने से बिजली काट दी गई। रात में कई स्थानों पर पेड़ की डालियां गिर जाने के कारण शुक्रवार की सुबह भी कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप रही है। बलरामपुर नगर के सिविल लाइन, अचलापुर, पहलवारा व तुलसीपार्क आदि मोहल्ले में रात में ही बिजली काट दी गई। ग्रामीणों में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश दिखा है। वही मामले पर अधीक्षण अभियंता बालकृष्ण का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में हाईटेंशन तार पर पेड़ की डालियां गिरने की सूचना मिली थी।जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को भेजकर डाल की छटाई कराकर आपूर्ति शुरू करा दी गई है।