बहराइच: गुरुवार सुबह पंजाब से यात्रियों को लेकर आ रही एक बस बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर खड़े ट्रक से जा टकराई, हादसा मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित गूढ़ पुलिया के पास हुआ, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार 62 वर्षीय मांग बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने मोतीपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।