बदायूं: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिल्सी में बस स्टैंड का शिलान्यास किया। इससे पहले यहां हवन पूजन भी किया गया। इस दौरान वहां जुटी भीड़ को परिवहन मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियां भी गिनाईं। बिल्सी में दो करोड़ 25 लाख 40 हजार रुपए बस स्टैंड के लिए स्वीकृत हुए हैं। इसके निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है। कार्यदायी संस्था यहां निर्माण का सामान आदि ला चुकी है और टेक्निकल मुआयना भी हो चुका है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार विकसित भारत बनाने को तत्पर है। हर तरफ विकास हो रहा है। जिन्हें विकास पसंद नहीं वो दल खामियां ढूंढ रहे हैं और खामियां नहीं मिल पा रहीं तो अनर्गल बयान जारी कर खुद की फजीहत करा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।