औरैया: दिल्ली से उरई जा रही एक कार जलूपुर हाईवे पर टायर फटने से कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद आसपास की 5 अन्य गाड़ियों से टकरा गई, जिसके चलते आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें दो गंभीर घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है। उरई निवासी ओमदीप तिवारी पुत्र चंद्रप्रकाश तिवारी (25) कार से दिल्ली से उरई वापस आ रहे थे। उनके साथ यशिका द्विवेदी और शुभि द्विवेदी पुत्री राजेश द्विवेदी भी थीं।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जैसे ही उनकी गाड़ी जलूपुर हाईवे पर पहुंची वैसे ही गाड़ी का टायर फटने से कार ओमदीप के नियंत्रण से बाहर हो गई। कार लहराती हुई पास ही चल रही एक बाइक और कार से टकराती हुई हाईवे किनारे स्थित एक होटल में खड़ी एक बाइक और कार से जा टकराई। हादसे में औरैया सब्जी लेने जा रहे बाइक सवार धीरू पुत्र रामप्रकाश, अजय पुत्र मुन्नू निवासीगण अशोक नगर बाबरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार 3 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पीआरबी एसआई धर्मेंद्र सिंह ने घायलों को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर रहने पर उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।