अलीगढ़: कोल तहसील के एक कानून-गो का घूस मांगने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्रामीणों से जमीन की रिपोर्ट लगाने के एवज में 20 हजार रुपए के लेनदेन की बात करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीण कानून-गो से कह रहे हैं कि वह 5000 रुपए दे देंगे। वहीं दूसरा व्यक्ति उनसे निवेदन कर रहा है कि गरीब आदमी समझकर रिपोर्ट लगा दो।
इस सारी बातचीत का वीडियो पीड़ितों ने अधिकारियों को दिया है, जिसके बाद कानून-गो को उनके पद से हटा दिया गया है और दूसरे कार्यालय से संबद्ध कर दिया गय है इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसमें तहसील कोल के तात्कालीन राजस्व निरीक्षक अकराबाद अखिलेश शर्मा से ग्रामीण रुपयों की लेनदेन की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने रुपए नहीं दिए तो कानून-गो ने उनका काम नहीं किया। वर्तमान में अखलेश शर्मा की तैनाती राजस्व निरीक्षक जलाली के पद पर है।
फिर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह से इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्होंने डीएम को लिखित शिकायत भेजी थी। जिसके बाद एसडीएम कोल ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है और राजस्व निरीक्षक जलाली के पद से हटाकर उन्हें रजिस्ट्रार कानून गो कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। ग्रामीणों से रुपए के लेनदेन की बात करने वाले आरोपी कानून गो को पद से हटाने के साथ ही उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। अगर वह जांच में दोषी मिले तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।