अलीगढ़: अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी प्रकरण में अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। दामाद राहुल के पिता ओमवीर को फोन पर परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी 18 अप्रैल की शाम करीब 6:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल कर दी गई। फोन करने वाले ने ओमवीर को साफ तौर पर धमकाते हुए कहा कि “तुम्हारे द्वारा जो किया गया है वो सही नहीं है, इसलिए अब तुम्हें और तुम्हारे परिवार को घर सहित बम से उड़ा दिया जाएगा।”
यही नहीं, ग्राम प्रधान को भी ऐसी ही धमकी दी गई है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ओमवीर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दादों में तहरीर दी है और तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। यह पूरा मामला थाना दादों क्षेत्र के मछलियां नगला गांव का बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार और ग्राम प्रधान की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। मामले ने एक बार फिर अलीगढ़ की इस बहुचर्चित लव स्टोरी को सुर्खियों में ला दिया है।