Aligarh News: शनिवार को चोला स्टेशन पर हुई चेकिंग के दौरान 606 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जिनसे 2.13 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
बिना टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे दूसरे स्टेशनों पर उतरकर टिकट खरीदते नजर आए। रेल मंडल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बोडानी, वरिष्ठ वाणिज्यक अधिकारी शशिभूषण एवं हिमांशु शुक्ला के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।
अभियान में बिना टिकट यात्रा कर रहे 606 यात्री पकड़े गए। जिनसे बतौर जुर्माने के रूप में 2.13 लाख रुपये वसूला गया। रेलवे अफसरों के अनुसार, ट्रेनों में चेकिंग के चलते चोला स्टेशन पर ही शुक्रवार को अन्य दिनों की तुलना में 58 फीसदी ज्यादा राजस्व मिला। यात्री संख्या में 44 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है।
उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित सुदर्शन के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्यक निरीक्षक संजय शुक्ला, हनुमान मीणा, सीआईटी रामअवतार मीणा, जीत सिंह, रजनीश शर्मा आदि की टीम चोला स्टेशन पर पहुंच गई। जहां ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, महानंदा, नार्थ ईस्ट, महाबोधि एक्सप्रेस आदि में चेकिंग की गई।