आगरा: थाना बरहन क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक अनियंत्रित कार ने कस्बे में जमकर उत्पात मचाया। तेज़ रफ्तार में दौड़ रही कार ने पढ़ाई कर रहे कई मासूम बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के दौरान बेकाबू कार एक विद्युत पोल से भी टकरा गई, जिससे पोल टूट गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक की जमकर धुनाई की और कार में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हालात को काबू में किया।
फिलहाल घायल बच्चों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।