Kanpur News: कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर रात तेल रखने वाले गोदाम में आग लग गई। गोदाम नीचे के तल पर मौजूद था। जिसके कारण आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। गोदाम में तेल के टीन के डब्बे रखे हुए थे। अचानक शनिवार रात करीब 12:45 बजे गोदाम से आग निकलती देख वहां के रहने वालों ने फायरब्रिगेड मिनी कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। गोदाम के अगल-बगल में रहने वाले लोगों के घरों से सिलेंडर निकलवाए गए । दमकल कर्मचारियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कुछ ही देर में मौके पर फायर के आला अधिकारी व आसपास फायर स्टेशन की गाड़ियां पहुंच गई। CFO दीपक शर्मा ने बताया कि तेल के गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद बताया गया कि आग तेजी से फैल रही है । फायर विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई। सबसे पहले गोदाम की आग को बुझाने के लिए फायर कर्मचारी लगाए गए।
इसके बाद आसपास की बिल्डिंगों में और गोदाम वाली बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में आग न पहुंचे इसके लिए वहां पर रख सिलेंडरों को फायर कर्मचारी ने बाहर निकाला। दमकल विभाग की 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हुमायूं तेल गोदाम में तेल जलने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।