लखनऊ: हाई कोर्ट के गेट नंबर चार के बाहर बुधवार तड़के डिवाइडर में घुस गई। जिससे पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उसमें सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने हाईड्रोलिक जैक और कटर की मदद से गाड़ी काटकर दोनों घायलों को निकाला गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लखनऊ में हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 के बाहर डिवाइडर से टकराई कार |
इंस्पेक्टर शत्रुघन ने बताया कि बुधवार तड़के हाईकोर्ट के सामने दुर्घटना की सूचना मिली थी। टीम ने पहुंच कर देखा कार नंबर UP32 AU 7765 डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। गेट न खुलने पर दरवाजे काट कर उसमें सवार बाराबंकी पलहरी निवासी अभिषेक और शिवा कुमार को बाहर निकाला गया, जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया है।