हरदोई: माधौगंज ब्लॉक थाना मल्लावां क्षेत्र के राघौपुर चौकी के अन्तर्गत मिलन टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आपको बताते चले राघौपुर चौराहे मटियामऊ रोड पर शब्बीर पुत्र जाकिर (50) चांद (35) व मिलन (45) टेंट हाउस की बनी गोदाम में देर रात 8:30 बजे लगभग बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे गोदाम में पडे टेंट व पर्दे और चप्पल जूतों से भरा पड़ा था, जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जले हुए समान की कीमत लगभग 10-15 लाख रुपये का सामान जलकर भारी तदात में नुकसान हुआ है और राघौपुर चौकी के इंचार्ज संजय राय ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तब तक गाँव के लोग जनरेटर की मदद से समरसेबुल चलाकर आग को काबू करने की कोशिश में लगे रहे।
तब तक मौके पर फायर ब्रिगेड आ पहुँची और फायर ब्रिगेड भी करीब 3 घंटे लगातार चलने से आगे की 2 दुकानों के पीछे की दीवाल को तोडकर बडी़ ही मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, और मिलन के पडोसी पप्पू दीक्षित का मकान भी काफी बुरी तरीके से तडक गया और राघौपुर चौकी के इंचार्ज संजय राय मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट -सईद अहमद