शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथा गौटिया में एक महिला ने अपने नाती का अपहरण कर लिए जाने आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथा गौटिया निवासी खरगा देवी पत्नी राम विलास ने बताया उसका नाती दीपचंद पुत्र कालिका निवासी ग्राम अहमदपुर थाना रामचंद्र मिशन जनपद शाहजहांपुर उसके पास ही रह रहा था।शुक्रवार सुबह 10 बजे अहमदपुर निवासी विपक्षी धर्मेंद्र पुत्र सुमेर,अजय पुत्र रामसेवक,सीतादेवी पत्नी राकेश अपने साथ 15 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस आए और उसके नाती को जबरदस्ती अपने साथ लिए गए।
बकौल खरगा देवी विरोध करने पर उसे व उसकी बहू रेशमा को विपक्षियों ने लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर