हापुड़: अगर स्थानीय लोगों से टोल वसूला तो मैं खड़ा होकर टोल फ्री करवा दूंगा…” ये बयान हापुड़ से गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह का है, दरअसल, जिला विकास समन्वय की बैठक में विधायक हरेंद्र सिंह गढ़ मुक्तेश्वर के लोगों से टोल वसूली को लेकर भड़क उठें।
इस दौरान उन्होंने NHAI के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए फटकार भी लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, “अगर स्थानीय लोगों से टोल वसूला गया, तो वह खुद खड़े होकर टोल फ्री करवा देंगे।” विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।