अमरोहा: यूपी के अमरोहा मे सिरफिरे आशिक ने GNM की छात्रा की सरेआम जान लेने की कोशिश की। प्रेमी राहुल को शक था की उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से भी बात करती है। जबकि 4 साल से दोनों संपर्क मे थे।
लड़की अपनी स्कूटी से गजरौला किसी काम से जा रही थी। रास्ते मे राहुल ने उसे रोका… और अपने मफलर से उसका गला घोंट दिया.. इस बीच कुछ राहगीर आ गए और उन्होंने लड़की की जान बचाई। सिरफिरे आशिक पर एफआईआर दर्ज हो गई है।