प्रयागराज: यूपी पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से आयुष कुमार जायसवाल नाम के युवक को अरेस्ट किया है। आयुष ने ‘नासिर पठान’ के नाम से सोशल मीडिया पर अकॉउंट बनाकर कुम्भ मेले मे बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। पुलिस ने IP एड्रेस ट्रेस किया और युवक को बिहार से धर दबोच लिया। महाकुंभ में आतंकी हमला करने की पोस्ट का मामला 31 दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद मेला पुलिस ने मेला कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
मामले की जांच मेला पुलिस की साइबर सेल कर रही थी। जांच के लिए अतिरिक्त तीन टीमें भी लगाई गई थी। सूत्रों की माने तो आईपी एड्रेस ट्रेस करने के बाद पता चला कि जिस नंबर से अकाउंट बनाया गया था, तो वह बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज से लिया गया था। जांच में जुटी बिहार के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी, इसी बीच सटीक सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित छात्र को पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिक है और 11वीं का छात्र है। बताया कि नसर पठान उसका दोस्त है। जिसके नाम से उसने फर्जी अकाउंट बनाया था। कुछ दिन पहले उसका दोस्त के साथ विवाद हो गया था। बीते 31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था? पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है।