लखीमपुर खीरी : मैलानी इलाके में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले थे। वे सभी नौकरी की तलाश में पुणे जा रहे थे।
हादसा तब हुआ जब बस मैलानी के पास पहुंची और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। मैलानी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। प्राथमिक इलाज के लिए घायलों को शाहजहांपुर के खुटार सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि खुटार सीएचसी पर मेडिकल टीम को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में घायलों की स्थिति पर नजर रखने के लिए मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। खुटार थाना प्रभारी ने बताया, कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सीएचसी पर किया जा रहा है।