हापुड़: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कहर बरपाया। पहले बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी, फिर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए उनकी जान ले ली। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक और सवार मौके से फरार।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हापुड़ की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार ने सड़़क किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मारते हुए यू-टर्न लिया। तेज रफ्तार से वापस लौटते हुए कार ने चंडी मंदिर चौहारे पर तीन अन्य गाड़ियों और दो बाइकों को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार सर्वोदय नगर निवासी राहुल (35) और न्यू सर्वोदय नगर निवासी जोनी (32) को कार ने घसीटते हुए डेढ़ किलोमीटर तक ले गई।
हादसे में राहुल और जॉनी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पूर्व सभासद मनोज हैडली, बंटी तोमर और विशांत तोमर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में दो युवक सवार थे, जो नशे की हालत में थे। घटना के बाद दोनों आरोपी कार को हाईवे किनारे छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और पास के रामा अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने राहुल और जोनी को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया, “कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।” मृतक जोनी बिरयानी का ठेला लगाता था, जबकि राहुल का परिवार सर्वोदय नगर में रहता है। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।