Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में रोडवेज बस के चालक और परिचालक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की। घटना उस समय हुई जब बस चालक उमेश मिश्रा सवारियों को लेकर पुवायां जा रहे थे। निगोही-पुवायां रोड पर चैना रूरिया गांव के पास एक युवक ने बस रुकवा ली। कुछ लोगों ने घेरकर पीट दिया। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उनकी तहरीर पर निगोही थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
परिचालक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटा गया। सवारियों ने साहस दिखाते हुए दोनों को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। इस बीच चीखपुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस हमले के चलते बस अपने गंतव्य तक आधा घंटा लेट पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। पीड़ित उमेश मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।