पाली/हरदोई: मंगलवार को तहसील शाहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगमपुर स्थित स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय में विद्यालय के प्रबंधक डॉ0ए0बी0 सिंह के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 214 मरीजों के नेत्रों का कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में परीक्षण किया गया जिसमें से 126 नेत्र मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया साथ ही सभी मरीजों को देखभाल के सुझाव दिए गये।
चयनित सभी मरीजों का ऑपरेशन सीतापुर अस्पताल में किया जायेगा। मरीजों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। शिविर में मौजूद सम्बंधित डॉक्टर ने बताया कि काफी लोगों की आँखों में एलर्जी व धूलमिट्टी से संक्रमण पाया गया। उन्होंने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमें इसकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं वर्तनी चाहिए। समय समय पर अपनी आँखों की जांच करवानी चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 ए0बी0 सिंह ने बताया कि नेत्र शिविर के आयोजन में डॉ रामकिशोर शुक्ला,डॉ अविनाश यादव, रोहित, अमित वर्मा,शुभी राठौर, प्रियांशी, मोनू वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक शिविर संयोजक डॉ के0बी0 सिंह ने डॉक्टर्स स्टॉफ सहित सीतापुर आँख अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव