हरदोई: सवायजपुर तहसील की पूर्व एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पर लगे आरोपों की जांच के दौरान कुछ आरोपों में वह दोषी पाई गई हैं। इस मामले की शिकायत लोकायुक्त, जिलाधिकारी और एसपी से भी हुई है। कार्रवाई के लिए शासन स्तर पर लिखा पढ़ी की गई है। सवायजपुर तहसील के गांव हथौड़ा निवासी अरुणेश चंद्र ने 16 जुलाई को लोकायुक्त को शिकायती पत्र भेजा था।
शिकायती पत्र में एसडीएम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि सरकारी नदी, नालों की जमीन बेंच दी है। मिट्टी खनन कराकर सरकार को क्षति पहुंचाई गई है। कानून को ताक पर रखकर सरकारी भूमि पर रिश्वत लेकर भूमाफिया को कब्जा कराया है। उनको जिले के एक आला अफसर का प्रत्यक्ष वरदहस्त प्राप्त है।
लोकायुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह से जांच कराई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उप जिलाधिकारी को दोषी पाया गया है। जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। शासन स्तर पर भी लिखा पढ़ी हो गई है। अब कार्रवाई शासन स्तर से होनी है।