एटा: CMO डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने जींस पहन कर ड्यूटी आने वाले 3 स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोका। शासन की मंशा अनुरूप स्वास्थ्यकर्मी ड्रेस कोड में ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे, इसी क्रम में कई बार समझाने के बाद जब स्वास्थ्यकर्मी नहीं माने। जिसको लेकर सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने तीनों स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश है हमारी मिशन निदेशक डॉक्टर पिंकी गोयल के साफ तौर पर निर्देश है, जो चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की सचिव भी हैं। निर्देशों के अनुपालन में जो निर्देश है। जितने भी पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारी है। वह फॉर्मल ड्रेस पैंट और शर्ट पहनकर ड्यूटी पर आयेंगे। ड्रेस कोड में आयेंगे। वहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी सलवार सूट और धोती पहनकर ड्यूटी आएगी। कई महीनों ने कई स्वास्थ्य कर्मी टी शर्ट और जींस पहनकर ड्यूटी करने आ रहे थे। समझाने के बाद भी नहीं माने इसको लेकर कार्रवाई की गयी।