Hardoi News: नेहरू युवा केंद्र हरदोई के तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर ” जनजातीय गौरव दिवस” मनाया गया । इस अवसर पर युवाओं में जनजातियों के प्रति जागरूकता और जनजातियों का महत्व बताने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पिहानी के डॉट नेट कंप्यूटर सेंटर, पर किया गया।
अतिथि महोदय डॉट नेट कम्प्यूटर सेंटर प्रबंधक मोहम्मद शरीफ खान ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर पौधरोपण करके
प्रतिभागियों को जीवन बचाएं – पेड़ लगाए, एक पेड़ मां के नाम, पंपलेट वितरित किए गए।
अतिथि महोदय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया कि बिरसा मुंडा ने अपने समाज को बचाने के लिए अपने जीवन को न्योछावर कर दिया एवं अंग्रेजो के खिलाफ जमींदारी के खिलाफ विद्रोह करके अपनी आदिवासी जनजाति को बचाया इसलिए आदिवासी जनजाति उनको धरती आबा के नाम से भी पुकारती है।
प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार काजल गौतम,अलीशा,सवा खातून, एवं शिवांशू को दिया गया। सभी प्रतिभागियों को अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अमित कुमार, मंशा देवी सहयोग किया गया।कार्यक्रम का संयोजन और संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य द्वारा किया गया ।