हमीरपुर: एसडीएम की गाड़ी का दुरूपयोग करते हुए उस पर बर्थडे पार्टी मनाने का एक वीडियो सामने आया। मामला मौदहा कस्बे का है। यहां 11 नवम्बर को एसडीएम की गाडी को नेशनल इंटर कालेज के ग्राउंड में ले जाकर उस पर 6 युवाओं ने केक रखकर काटा और बर्थडे पार्टी मनाई। इस दौरान एक दर्जन से अधिक युवा नाचते गाते और गाड़ी के बोनट पर चढ़ कर फोटो खिंचवाते दिखाई दिए। बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि एसडीएम के ड्राइवर का भाई गाड़ी लेकर निकला था, जिसने अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाई। मामले में एसडीएम के चालक की शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़े: BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सेवा, अब नेटवर्क के बिना भी होगी कॉलिंग
एसडीएम की गाड़ी का दुरूपयोग होने पर चालक विवेक ने मौदहा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि 11 नवम्बर को उसकी तबीयत खराब थी। रात 8 बजे उसका भाई शशिकांत बिना बताए गाड़ी लेकर चला गया और दोस्तों के साथ नेशनल इंटर कालेज ग्राउंड में जाकर बर्थडे पार्टी मनाई थी। इस दौरान गाड़ी की फ्लैश लाइट जलाई गई और हूटर बजाया गया। वीडियो वायरल हुआ तो मामले की जानकारी हुई। ड्राइवर विवेक ने अपने छोटे भाई शशिकांत प्रजापति सहित उसके दोस्तों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।