सीतापुर: सीतापुर में कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी किताबें जलाने का मामला सामने आया है। बाउंड्रीवाल टूटी होने पर जब अभिभावक वहां पहुंचे तो किताबें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं। मौके पर महज किताबों की राख बची हुई थी। अभिभावकों ने मामले का वीडियो बना लिया और एबीएसए से शिकायत की। शिकायत पाकर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए मामले में कार्रवाई के लिए बीएसए को अवगत कराया है।
मामला विकासखंड गोंदलामऊ इलाके का है, यहां की ग्राम पंचायत अमटामऊ में संचालित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत अवस्थी पर सरकारी पुस्तकें बच्चों को न देकर जलाने का आरोप लगा है। अभिभावकों का कहना है कि जब वह स्कूल में पहुंचे तो किताबें जलकर राख हो चुकी थीं महज कुछ पन्ने ही बचे थे। जिससे यह साफ नहीं हो सका है कि किताबें किस साल और किस कक्षा की थी। अभिभावकों ने मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की। मौके पर पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी सिम्मी नागर ने पूछताछ के बाद किताबें जलाने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई।
खंड अधिकारी के सामने प्रधानाध्यापक ने किताबें जलाने की बात स्वीकार की। प्रधानाध्यक चंद्रकांत अवस्थी ने बताया कि किताबें कई साल पुरानी थी, जिन्हें दीमक खा गई थी उन्हें ही भंडार गृह से हटाकर जलाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच पड़ताल के बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बीएसए को पत्र लिखा है।