हरदोई: बुधवार को कटरा बिल्हौर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत होने के बाद भी हरदोई प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक नहीं लग सकी। जिस रूट पर हादसा हुआ। वहां धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन मानक से अधिक सवारियां बैठाते दिखे। कुछ तस्वीरों में तो ठीक थाने के गेट पर ये सिलसिला जारी रहा। लेकिन पुलिसकर्मी नदारद रहे। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालक धड़ल्ले से ऑटो चलाते मिले इनमें कई तो नाबालिग भी थे। लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहा।
वहीं शाम को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की खानापूर्ति की कार्रवाई की गयी। माधौगंज चौराहे से धड़ल्ले से ऑटो ओवर लोड से सवारी भरकर बिलग्राम जाते नजर आए। इनमें से एक ऑटो में चार की जगह 13 सवारी बैठी हुई थी। इनमें से ज्यादातर सवारियों के पास पर्याप्त सामान भी था। हादसे के अगले दिन भी इन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आया।
बुधवार को हुए सड़क हादसे के बाद गुरुवार को उपसंभागीय परिवहन अधिकारी ने अलग-अलग इलाकों में वाहनों की जांच का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 15 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 15 में से 8 ऑटो ओवरलोड मिले। इनमें निर्धारित सवारियों से दो से चार तक सवारियां अतिरिक्त बैठी मिलीं।
उपसंभागीय परिवहन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि 10 वाहनों को सीज कर इनका चालान किया गया है। पांच वाहनों का सिर्फ चालान किया गया है। बताया कि कुल 362 वाहनों के चालान कर 6 लाख 97,500 रुपए का जुर्माना किया गया। 19 वाहनों को सीज किया गया है।